हाल ही में सलमान खान 'इंडियन आइडल जूनियर' के सेट पर नजर आए थे. इस सेट पर जहां सलमान खान बच्चों संग खूब मस्ती करते आए वहीं उन्होंने बैठे-बैठे एक पेंटिंग भी बना डाली.
क्या आप जानते सलमान खान ने इस बार किसकी पेंटिंग बनाई? सलमान खान 'इंडियन आइडल जूनियर' के सेट पर अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. जज की कुर्सी पर बैठे-बैठे सलमान ने नीले रंग के पेन से भगवान शिव की पेंटिंग बना डाली. दरअसल सलमान खान पेंटिंग बनाने के शौकीन हैं उन्होंने हाल ही में करीना कपूर को अपने हाथों से बनाई हुई एक पेंटिंग गिफ्ट की थी.