बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फैंस का दिल बहलाते रहते हैं. सलमान की हर फिल्म मास एंटरटेनर होती हैं जो हर वर्ग के साथ कनेक्ट कर जाती हैं. इसी के चलते उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करती है.
आने वाला है एक था टाइगर का थर्ड पार्ट?
एक था टाइगर फ्रेंचाइजी सलमान खान की बड़ी फिल्मों में शुमार है. साल 2012 में शुरू हुआ सलमान खान का ये सफर 2017 में टाइगर जिंदा के साथ और बड़ा और बेहतर हो गया था. अब खबर आ रही है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनने जा रहा है. इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है लेकिन ट्विटर पर #Tiger3 ट्रेंड कर रहा है. फैंस को पूरी उम्मीद है कि 2022 में उन्हें सलमान खान से बड़ी ईदी मिलने जा रही है. फैंस अपनी इस खुशी को ट्विटर पर साझा कर रहे हैं.
एक यूजर लिखते हैं, 'सलमान खान ऐसी फिल्में डिजर्व करते हैं. सलमान टाइगर के रूप में जोरदार वापसी करेंगे'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमे किक 2 के बाद तुरंत टाइगर 3 चाहिए'.
#Tiger3 badly need such movies to maintain that high which he deserves
Salman will be back as Tiger this time he will roar even louder
— Santosh Patnaik (@Sultankasher) February 29, 2020
We want #Tiger3 after #kick2 as soon as possible 🔥🔥🔥#Tiger3
— Abdulla Daniyal (@abdaniyal09) February 29, 2020
TIGER IS BACK .. and it’s time the original creator is back too! @yrf please ensure Tiger and Zoya are under the safe wings of @kabirkhankk 😇 #Tiger3 @BeingSalmanKhan @minimathur pic.twitter.com/QZRhzziLA7
— Anita Ahluwalia (@AnitaAhluwalia) February 29, 2020
अब फैंस की ये एक्साइटमेंट हैरान नहीं करती है. एक था टाइगर ना सिर्फ बॉलीवुड के लिहाज से बल्कि सलमान खान के लिए भी बड़ी फिल्म है. उनकी इस फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर तो कई रिकार्ड तोड़े ही हैं, इसके अलावा बतौर एक्टर उन्हें भी बेहतरीन मौका दिया है. ऐसे में टाइगर 3 को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं.
बिग बॉस 14 में होंगी जैस्मिन भसीन, एक्ट्रेस बोलीं- मैं कंटेस्टेंट बनने के लिए फिट नहीं
उमर रियाज ने भाई आसिम संग हिमांशी के रिश्ते को दी हरी झंडी, कहा- शादी से ऐतराज नहीं
कैटरीना संग दिखी जबरदस्ट केमिस्ट्री
याद दिला दें, इस फ्रैंचाइजी में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी अहम किरदार निभाती नजर आई हैं. फिल्म में सलमान संग कैटरीना की केमिस्ट्री चार चांद लगाती है. केमिस्ट्री के अलावा इस फ्रेंचाइजी में कैटरीना ने भी जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज परफॉर्म किए हैं. ऐसे में इसके थर्ड पार्ट में क्या खास देखने को मिलता है, इस पर सभी की नजरें होगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की तैयारी में लगे हुए हैं. फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले दबंग 3 का निर्देशन किया था. फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. राधे का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से क्लैश देखने को मिलेगा.