सलमान खान आजकल मनाली में रिवर राफ्टिंग का मजा ले रहे हैं. लेह में फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग के बाद वह फिल्म के क्रू के साथ मनाली पहुंच गए हैं. सलमान इनदिनों मनाली में 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग की थकान दूर करने के लिए सलमान ने रिवर राफ्टिंग का सहारा लिया.
जैसे ही मनाली के अासपास के लोगों ने उन्हें रिवर राफ्टिंग करते देखा तो भाईजान के फैन्स ने उनकी तस्वीरों को फोन में कैद कर लिया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में सलमान अपने क्रू के साथ रिवर राफ्टिंग के लिए तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सलमान 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग के बाद अगले महीने बिग बॉस के अगले सीजन की शूटिंग शूरू करेंगे. इसके बाद वह फिर 'ट्यूबलाइट' के कुछ सींस की शूटिंग के लिए कश्मीर जाएंगे.
#SalmanKhan was seen enjoying river rafting in #Manali !! #Tubelight #EID2017 pic.twitter.com/yGzd8cVIli
— ∅TigerZindaHai🚭❌ (@dibyatheself) September 20, 2016