scorecardresearch
 

फैसले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे घरवाले, सलीम खान भी चुप

आजतक की टीम ने सलमान के पिता सलीम खान से काला हिरण केस के सिलसिले बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
सलीम खान
सलीम खान

Advertisement

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर कोर्ट फैसला सुना दिया. इस मामले में सलमान खान दोषी पाए गए हैं. जबकि अन्य आरोपी बरी हो गए.

फैसला आने से पहले इस मामले में आजतक की टीम ने सलमान के पिता सलीम खान से बातचीत की थी. लेकिन उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

सलीम खान रोजाना मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर वॉक करते हैं. उसी दौरान जब आज तक की टीम ने इस केस पर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो वे कुछ नहीं बोले.

LIVE: काला हिरण शिकार केस- सलमान बचेंगे या जाएंगे जेल? आज आएगा फैसला

बता दें, सलमान खान से जुड़े हर छोटे बड़े फैसले में उनका परिवार साथ रहता है और उनके लिए दुआ करता है. जहां सलीम खान ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. वहीं उनकी बहनें अर्पिता और अलवीरा एक्टर की हौसला अफजाई के लिए जोधपुर पहुंची थीं. 

Advertisement

बता दें, सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में मुख्य आरोपी थे. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

एयरपोर्ट पर फैन ने किया तब्बू से दुर्व्यवहार, बाउंसर्स ने खदेड़ा

काला हिरण शिकार मामला

एक अक्टूबर 1998 की रात सलमान पर कांकाणी में 2 काले हिरण के शिकार का आरोप लगा. गोली की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे. इस कारण वहां से सलमान अपनी जिप्सी में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को लेकर भाग निकले. ग्रामीणों ने 2 काले हिरण बरामद किए. दोनों हिरणों की गोली लगने के कारण मौत हो चुकी थी. सलमान पर हिरणों को गोली मारने का और सैफ समेत तीनों एक्ट्रेस पर उन्हें उकसाने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement