कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता किच्चा सुदीप जल्द ही फिल्म दबंग 3 में बतौर विलेन नजर आएंगे. फिल्म में उनके और सलमान खान के बीच एक शर्टलेस फाइट सीक्वेंस दिखाया जाएगा. 12 सितंबर को सुदीप की फिल्म पहलवान रिलीज हुई है. इस फिल्म का एक शो देखने के लिए सलीम खान और अरबाज खान भी पहुंचे.
बिग बॉस कन्नड़ होस्ट किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान को कुल 9 भाषाओं में रिलीज किया गया है. सलमान के पिता सलीम खान और भाई सोहेल खान जब पहलवान देखने पहुंचे तो सुदीप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने ट्विटर पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में अपने विचार भी साझा किए हैं. ''बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि हमारे प्यारे सलीम साहब... लेजेंडरी राइटर और मेरे भाई सोहेल फिल्म देखने आए."
दबंग 3 की शूटिंग के दौरान सलमान खान और किच्चा सुदीप की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई है. सुदीप अक्सर ही सलमान खान के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. जहां तक पहलवान की बात है तो फिल्म में किच्चा और सुनील शेट्टी के अलावा आकांक्षा सिंह और कबीर दुहान अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी पहलवान सरकार की कहानी पर आधारित है जिसने एक बेटे को गोद लिया और उसे कमाल का पहलवान बना दिया.
Family members of @BeingSalmanKhan, noted screenwriter Salim Khan and actor Sohail Khan watched #Pailwaan in Mumbai today. @KicchaSudeep's film released in Hindi as #Pehlwaan pic.twitter.com/UzNZl5FB2a
— ಎಸ್ Shyam Prasad (@ShyamSPrasad) September 14, 2019
फिल्म का निर्देशन एस. कृष्णा ने किया है और इसका प्रोडक्शन स्वप्ना और एस. कृष्णा ने मिलकर किया है. 2 घंटे 38 मिनट की इस फिल्म को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सुनील शेट्टी ने फिल्म में सरकार का रोल प्ले किया है.