scorecardresearch
 

बंदरों को खाना खिलाते सलमान खान का वीडियो वायरल

सल्लू भाई के पैरों में आजकल चक्कर लगे हुए हैं. कभी कोर्ट तो कभी 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग और कभी 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग. सलमान का शेड्यूल इतना टाइट है कि वो किसी से फुरसत से मिलने के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं.

Advertisement
X

सल्लू भाई के पैरों में आजकल चक्कर लगे हुए हैं. कभी कोर्ट तो कभी 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग और कभी 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग. सलमान का शेड्यूल इतना टाइट है कि वो किसी से फुरसत से मिलने के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं. लेकिन फिर भी उन्होंने अपना माइंड फ्रेश करने का एक तरीका निकाल ही लिया.

Advertisement

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें वो 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म के सेट पर बंदरों को खाना खिला रहे हैं. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म की शूटिंग उदयपुर में चल रही है. एक वीडियो में बंदर सलमान के हाथ से खुशी-खुशी खाना खा रहे हैं. दूसरे वीडियो में सलमान उन्हें बिस्कुट खिला रहे हैं. कुछ हफ्ते पहले सलमान ने बंदरों को केले खिलाते हुए अपने वीडियो अपलोड किए थे. लगता है इस दौड़ भाग वाली जिंदगी में सल्लू भाई को नए दोस्त मिल गए हैं.

फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान का डबल रोल है. फिल्म में उनके अलावा सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली, अनुपम खेर और स्वरा भास्कर भी हैं. थिएटर में इसकी रिलीज डेट 11 नवंबर तय की गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement