बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. सलमान ने उनकी इमेज खराब करने के आरोप में चैनल से 100 करोड़ रुपये जुर्माने की मांग भी की है.
दरअसल सलमान ने यह केस 1998 में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुए चिंकारा शिकार मामले में चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन को लेकर किया है. इस स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया है कि कुछ लोगों ने माना है कि उन्होंने सलमान को चिंकारा का शिकार करते हुए देखा है लेकिन बाद में ये गवाह पलट गए और उन्होंने कह दिया कि वीडियो फर्जी था.
इन 14 वजहों से सलमान खान को मिली चिंकारा कांड से राहत
सलमान ने अपील की है कि इस वीडियो का कोई भी हिस्सा सार्वजनिक करने से रोका जाए. बता दें सलमान इस मामले में जेल भी जा चुके हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले ही उन्हें इस मामले से बरी कर दिया गया था.