scorecardresearch
 

लवयात्र‍ी की असफलता के बाद बादशाह संग काम करेंगी वरीना

बॉलीवुड में इस साल फिल्म लवयात्र‍ी से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री वरीना हुसैन रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी.

Advertisement
X
वरीना संग बादशाह
वरीना संग बादशाह

Advertisement

बॉलीवुड में इस साल फिल्म 'लवयात्र‍ी' से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री वरीना हुसैन रैपर बादशाह के 'शी मूव इट लाइक' वीडियो में नजर आएंगी. उनकी एलबम 'वन' का यह गीत 10 दिसंबर को रिलीज होगा.

वरीना ने कहा, "बादशाह संग शूटिंग शानदार रही. यह गाना पहले ही मुझे बहुत पसंद है. मैं इसमें तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आऊंगी. यह मेरा पहला पॉप वीडियो है और मुझे पहले से पता था कि अगर में पॉप सॉन्ग करूंगी तो वो बादशाह के साथ करूंगी." वह बादशाह को बेहद प्रतिभाशाली मानती हैं.

वरीना ने कहा, "संगीत को लेकर उनका बेहतरीन नजरिया है. मैं उनकी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. उनके और सोनी म्यूजिक टीम के साथ शूटिंग का मेरा शानदार अनुभव रहा. मुझे यकीन है कि यह संगीत सुनने वालों और प्रशंसकों को बहुत पसंद आएगा." बता दें वरीना की फिल्म लवयात्र‍ि बॉक्स ऑफ‍िस पर खास कमाल नहीं द‍िखा पाई थी. वरीना ने एडवर्ल्ड से अपने कर‍ियर की शुरुआत की है.

Advertisement
Advertisement