सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' होली के मौके पर यानि 2 मार्च को चीन में रिलीज होगी. सोमवार को बीजिंग में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. जहां पर डायरेक्टर कबीर खान और हर्षाली मल्होत्रा मौजूद थे. बजरंगी भाईजान चीन में 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
भारत में 2015 में रिलीज हुई सलमान खान की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. क्रिटिक्स और दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आई थी. इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. सलमान, हर्षाली के अलावा करीना कपूर, मेहर विज और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नजर आए थे.
मनोरंजन से ऊपर इंसानियत और जज्बातों की कहानी है 'बजरंगी भाईजान'
बजरंगी भाईजान को हर्षाली मल्होत्रा ने रातों रात स्टार बना दिया था. फिल्म में उनकी कमाल की एक्टिंग और मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीता था. उन्होंने मुन्नी का रोल निभाया था.
Kabir Khan @kabirkhankk and Harshaali Malhotra in China for #BajrangiBhaijaan release @kabirkhankk @BeingSalmanKhan @Harshaali032008 @BBThisEid pic.twitter.com/Xhj5hwdHtk
— Team Kabir Khan (@teamkabirkhan) February 26, 2018
चीन में आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार ने शानदार कमाई की है. चीन में दंगल ने करीब 1200 करोड़ और सीक्रेट सुपरस्टार ने 760 करोड़ कमाए हैं. आमिर की चीन में जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. अब देखना मजेदार होगा कि बजरंगी भाईजान चीन के बॉक्स ऑफिस पर आमिर को कितनी टक्कर दे पाएंगे. बताते चलें, चीन की पॉपुलर वेबसाइट डाऊबन ने बजरंगी भाईजान को 8.6 रेटिंग दी है.
इन्होंने बनाया सलमान खान को सुपरस्टार, दे चुके हैं कई ब्लॉकबस्टर
बजरंगी भाईजान के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये था. सलमान खान की फिल्म 320.34 करोड़ की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. चीन में दबंग खान की सुल्तान और ट्यूबलाइट ने भी अच्छा बिजनेस किया था.