सलमान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग की शुरुआत आज दिल्ली के यमुना नदी के किनारे से हुई है. इस फिल्म में सलमान और करीना लीड रोल प्ले कर रहे हैं और इसके अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी भी इस फिल्म में नजर आएंगे.
इस फिल्म को डायरेक्टर कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान खान इससे पहले डायरेक्टर कबीर खान की 'एक था टाइगर' में नजर आए थे. कबीर खान ने इस फिल्म की शूटिंग के चलते ट्वीट भी किया है.
7:30 am on the banks of Yamuna in Delhi... #BajrangiBhaijaan begins :-)
— Kabir Khan (@kabirkhankk) November 3, 2014
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कबीर खान ने बताया कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 'एक था टाइगर' से काफी अलग है और अगर मुझे 'एक था टाइगर' जैसी ही फिल्म बनानी होती तो मैं 'एक था टाइगर पार्ट 2' बनाता.