बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भारत सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को सोशल मीडिया और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन दमदार कमाई की है. भारत ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 42.30 करोड़ की बंपर कमाई की है.
बता दें कि फिल्म को न सिर्फ सोशल मीडिया पर काफी तारीफें मिल रही हैं वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की संभावना इसलिए भी है कि यह सलमान खान की फिल्म है और ईद पर सलमान की फिल्म पिट जाए ऐसा बहुत कम होता है.
फिल्म को अब तक पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है और ऐसे में फिल्म के हिट होने की प्रबल संभावनाएं हैं. फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की बात करें तो यह एक ऐसे परिवार की कहानी है जो भारत-पाक विभाजन में अलग हो जाता है. सलमान खान लीड रोल में हैं और उनके अलावा कटरीना कैफ लीडिंग लेडी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा दिशा पाटनी का भी फिल्म में अहम रोल है.
अब सलमान खान ने तो अपने फैन्स को ईद पर तोहफा दे दिया है, लेकिन देखना ये है कि क्या उनके फैन्स भी फिल्म को हिट कराकर उन्हें ईदी देंगे. सलमान खान ने ईद के दिन अपने फैन्स से हर साल की तरह इस बार भी गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी पर आकर मुलाकात की थी. उनके हजारों फैन्स उन्हें देखने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इकट्ठा हुए थे.