scorecardresearch
 

सलमान खान की फिल्म Bharat के टीजर की एक झलक, Video

Film bharat teaser sneak peak  सलमान खान की मूवी भारत का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा. प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने ट्विटर पर भारत के टीजर की एक खास झलक शेयर की है. मूवी में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर नजर आएंगे.

Advertisement
X
फिल्म भारत का पोस्टर (इंस्टाग्राम)
फिल्म भारत का पोस्टर (इंस्टाग्राम)

Advertisement

Film bharat teaser sneak peak सलमान खान की मचअवेटेड मूवी भारत का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 जनवरी के खास दिन मेकर्स भारत का टीजर रिलीज कर सकते हैं. मल्टीस्टारर फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर नजर आएंगे. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने ट्विटर पर भारत के टीजर की एक झलक शेयर की है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए अतुल अग्निहोत्री ने लिखा- Countdown begins. टीजर नंबर 1 में भारत के झंडा लहराया जा रहा है. वीडियो के बैंकग्राउंड में ढोल बज रहा है. साथ ही लोगों का शोर भी सुनाई दे रहा है. टीजर की एक झलक को दिखाता ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. मालूम हो कि पहले टीजर सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाना था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

Advertisement

तब डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया था कि भारत का टीजर खास मौके पर शेयर किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'ऑल द बेस्ट सलमान खान के फैंस, आप निराश ना हो. ये हम सभी का फैसला था कि भाई के बर्थडे पर फिल्म भारत से जुड़ी किसी भी चीज को रिलीज नहीं किया जाएगा. फिल्म अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. नए साल में नई फिल्म की बात करेंगे. नाम भारत है. डेट भी स्पेशल होगी.'

फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. टीजर की एक झलक से मालूम पड़ता है कि ये धमाकेदार होने वाला है. पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने खास कमाल नहीं दिखाया था. एक्टर की अली अब्बास जफर के साथ ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले वे सुल्तान और टाइगर जिंदा है में साथ काम कर चुके हैं. भारत में सलमान कई अवतार में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग यूएई, पंजाब के कई लोकेशन पर हुई है. मुंबई की फिल्म सिटी में मूवी का आखिरी शेड्यूल शूट हो रहा है.

Advertisement
Advertisement