scorecardresearch
 

सलमान की दबंग 3 ने रानी, अर्जुन को चटाई धूल, 6 दिन में 100 करोड़ पार

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को भले ही क्रिटिक्स से खास प्रतिक्रियाएंं ना मिली हों और देश भर में एनआरसी और सीएए के मुद्दे के चलते भले ही फिल्म की कमाई प्रभावित हुई हो लेकिन सलमान की ये फिल्म  6 दिनों की कमाई के बाद 100 करो़ड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को भले ही क्रिटिक्स से खास प्रतिक्रियाएंं ना मिली हों और देश भर में एनआरसी और सीएए के मुद्दे के चलते भले ही फिल्म की कमाई प्रभावित हुई हो लेकिन सलमान की ये फिल्म  6 दिनों की कमाई के बाद 100 करो़ड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. दबंग 3 को फेस्टिव सीजन का भी फायदा मिल रहा है और क्रिसमस की छुट्टी के बाद इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'दबंग 3' ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 24.75 करोड़ रुपये, रविवार को 31.90 करोड़ रुपये और सोमवार को 10 करोड़ रुपये, मंगलवार को 12 करोड़ और बुधवार को 15.50 करोड़ की कमाई के साथ ही ये फिल्म अब तक लगभग 118 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

Advertisement

100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 15वीं फिल्म है सलमान की दबंग 3

गौरतलब है कि ये सलमान के करियर की 15वीं फिल्म है जिसने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इससे पहले उनकी 'दबंग', 'किक', 'रेडी', 'दबंग 2', 'एक था टाइगर', 'बॉडीगार्ड', 'प्रेम रतन धन पायो', 'जय हो', 'ट्यूबलाइट', 'टाइगर जिंदा है', 'रेस 3', 'बजरंगी भाईजान', 'भारत' और 'सुल्‍तान' जैसी फिल्‍मों ने 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्‍शन किया है.

दबंग 3 के अलावा रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी कर रही है. इसके अलावा संजय दत्त और अर्जुन कपूर जैसे सितारों से सजी पानीपत ने औसत कमाई की है हालांकि ये दोनों फिल्में सलमान की फिल्म के सामने टिक नहीं पाई है.  

Advertisement
Advertisement