सलमान खान की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. दबंग 3 की रिलीज के बाद सलमान खान राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में बिजी हो गए. जल्द ही ये फिल्म रिलीज होने वाली है. राधे के बाद सलमान खान कभी ईद कभी दीवाली में नजर आएंगे.
साउथ फिल्म की रीमेक होगी कभी ईद कभी दीवाली!
इस फिल्म की स्टोरीलाइन को लेकर कई तरह के कयास सामने आए हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की मूवी कभी ईद कभी दीवाली पॉपुलर साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक होगी. पिकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा- 'सलमान खान को ये फिल्म फरहाद सामजी ने ऑफर की थी. एक्टर को ये कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया था. फिल्म में हिंदू-मुस्लिम एंगल को लेकर इमोशनल एंगल शामिल है. ये कहानी चार भाईयों की है. कभी ईद कभी दीवाली असल में साउथ सुपरस्टार अजित की वीरम की हिंदी रीमेक होगी.'
View this post on Instagram
#repost @arpitakhansharma ・・・ We love you Mamu @beingsalmankhan
KRK ने बताया क्यों डूब गया YES Bank, अर्जुन कपूर का उड़ाया मजाक
''मेकर्स ने तमिल फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं. फिल्म के टाइटल को मैच करते हुए मेकर्स ने कहानी में थोड़ा बदलाव किया है. जब सलमान खान ने फिल्म की स्टोरी सुनी तो उन्होंने तुरंत मूवी में काम करने का फैसला किया था.''
गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग आसिम रियाज ने नहीं खेली होली, जानें कहां बिजी थे?
कभी ईद कभी दीवाली में पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा भी नजर आएंगे. इसकी शूटिंग इस साल अगस्त-सितंबर के बीच शुरू होगी. ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज दबंग 3 थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया था. दबंग 3 से सईं मांझरेकर ने डेब्यू किया था.