scorecardresearch
 

सात बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं सलमान खान, जानिए पूरी लिस्ट

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. वे एक से बढ़कर एक कुल 7 फिल्में लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. वे एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आ रहे हैं. सलमान दिनों वे दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी फिल्म भारत बनकर तैयार है जो इस साल ईद पर रिलीज होगी. इसके अलावा उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को लेकर घोषणा की है जो बैक टु बैक फ्लोर पर आएंगी.

भारत

यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसमें सलमान पांच अलग लुक में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. इसमें उनके अलावा कटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.

View this post on Instagram

HUD HUD Dabangg song done for #dabangg3.... @arbaazkhanofficial @prabhudheva @nikhildwivedi25

Advertisement

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

And its a wrap for #Bharat @aliabbaszafar @katrinakaif @atulreellife #AlviraAgnihotri @whosunilgrover @dishapatani @tabutiful @bharat_thefilm

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

दबंग 3

हिट फ्रेंचाइजी दबंग के तीसरे पार्ट की शूटिंग मध्यप्रदेश के महेश्वर में शुरू हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. महेश्वर में फिल्म का टाइटल सॉन्ग शूट किया गया है जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इंशाअल्लाह

सलमान ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में काम करेंगे. इस दौरान सलमान ने बताया था कि वे 20 साल भंसाली के साथ 20 साल बाद काम करने जा रहे हैं. इसमें उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार एक लव स्टोरी पर फिल्म की कहानी आधारित होगी.

वेटरन

सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे वेटरन फिल्म की हिंदी रीमेक में काम करेंगे. यह एक साउथ कोरियन फिल्म है. अतुल अग्निहोत्री ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं. उन्होंने बताया था कि यह एक अच्छी फिल्म है. भंसाली की फिल्म के बाद इस फिल्म पर काम शुरू किया जाएगा.

Advertisement

टाइगर जिंदा है फ्रेंचाइजी

एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है, दोनों ही फिल्में बॉक्स आफिस पर हिट साबित हुई थी. सउदी फिल्म फेस्टिवल में सलमान ने कहा था कि कटरीना उनकी फेवरेट को स्टार हैं और वे भारत फिल्म के बाद इसके तीसरे पार्ट में फिर साथ काम करेंगे.

सूरज बड़जात्या की फिल्म

प्रेम रत्न धन पायो फिल्म की सफलता के बाद सलमान ने सूरड बड़जात्या की एक और फिल्म को साइन किया है. एक इंटरव्यू के दौरान सूरज ने बताया था- मैंने फिल्म को लेकर सलमान से बात की है. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी. इसमें कोई भी एक्शन नहीं होगा.

किक 2

सलमान खान की किक 2014 में रिलीज हुई थी. इसका सीक्वल बनाने की घोषणा हो चुकी है. इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट खुद साजिद नाडियाड ने पिछले साल मार्च में की थी. जैकलीन फर्नांडीज ने आईएएनएस न्यूज एजेंसी को कंफर्म किया था कि किक का दूसरा पार्ट बनेगा और वे भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी.

Advertisement
Advertisement