जल्द ही फिल्म टाइगर जिंदा है से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म रेस 3 का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. सलमान खान ने फिल्म में अपने इस लुक को ट्विटर पर शेयर किया है.
बॉबी देओल को मिला काम, सलमान खान की रेस 3 में करेंगे एक्टिंग!
फिल्म टाइगर जिंदा है के ट्रेलर में एक्शन की धूम मचाने वाले सलमान खान इस फिल्म के बाद अपनी अगली फिल्म रेस 3 में भी एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए सलमान ने ट्वीट किया है, 'शुरू हुई रेस'.
.... and Race3 begins pic.twitter.com/2TqNDGjLhD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 13, 2017
रेस-3 की शूटिंग शूरू, सलमान को मिला इन दो खूबसूरत एक्ट्रेस का साथ
इस ट्वीट के जरिए सलमान ने इशारा कर दिया है कि उन्होंने रेस 3 फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कर दी है. रेस 3 के इस लुक में सलमान खान दाढ़ी हटाए हुए क्लीन शेव लुक में दिख रहे हैं. इसके अलावा इस लुक में सलमान हाथ में पिस्टल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. फैन्स सलमान के रेस 3 लुक को बेहद पसंद भी कर रहे हैं. एक फैन ने सलमान के इस लुक को लेकर लिखा है कि वह अब पहले से ज्यादा यंग दिख रहे हैं.
बता दें सलमाने ने अपने इस किरदार में फिट दिखने के लिए काफी वेट भी कम किया है.
रेस-3 के लिए सलमान ने प्रॉफिट में मांगा 70 % हिस्सा, जॉन को बाहर करने के बाद साइन की फिल्म
टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'रेस 3' के निर्माता रमेश एस तौरानी है. इसमें सकीब सलीम, बॉबी देओल और डेजी शाह भी अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.