बॉलीवुड में हर साल ईद पर सलमान खान की बड़ी फिल्में आई हैं और इस साल भी सलमान की 'ट्यूबलाइट' आ रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रही है. इसका पहला पोस्टर बुधवार को रिलीज किया गया था और आज इसका दूसरा पोस्टर भी रिलीज हो गया है.
फिल्म के के डायरेक्टर कबीर खान ने इसे पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि जागो सलमान का सलाम अाया है. इस पोस्टर में सलमान का लुक थोड़ा फनी और काफी क्यूट नजर आ रहा है. सलमान सलाम कर रहे हैं और उनके गले में बूट्स पड़े हुए हैं.
Jaago... #SalmanKaSalaam aaya hai! 😊@beingsalmankhan @amarbutala @TubelightKiEid @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/N8yWzp8IF5
— Kabir Khan (@kabirkhankk) April 20, 2017
फिल्म के पहले पोस्टर में सलमान का चेहरा नहीं दिख रहा है और इसकी खास बात उस पर लिखी ये लाइन है... 'क्या तुम्हें यकीन है?'
ईद पर रिलीज होगी सलमान की 'ट्यूबलाइट', रिलीज हुआ पहला पोस्टर
Here's the first poster of Tubelight! #KyaTumheYakeenHai@BeingSalmanKhan @kabirkhankk @SKFilmsOfficial @amarbutala pic.twitter.com/Ewb55fFNhW
— Tubelight (@TubelightKiEid) April 19, 2017
सोशल मीडिया में पोस्टर लॉन्च होते ही ये ट्रेंड करने लगा है. इससे पहले इस फिल्म सेंट्रल इंडिया (सीआई) को छोड़कर ऑल इंडिया डिस्ट्रिब्यूशन ने सभी अधिकारों को एनएच स्टूडियोज को 132 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, क्योंकि शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' के रिकॉर्ड को 125 करोड़ रुपये में बेचा गया था.
सलमान ने दी शाहरुख को पटखनी, रिलीज से पहले 'ट्यूबलाइट' ने तोड़ा ये रिकॉर्ड!
वहीं कबीर खान निर्देशित फिल्म 'ट्यूबलाइट' इसलिए भी खास है क्योंकि फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है. कटरीना की बर्थडे पार्टी में दोनों के बीच मन-मुटाव हुआ था, जिसके कई वर्षों बाद अब जाकर दोनों में दोस्ती हुई है.
'ट्यूबलाइट' हीरोइन एक चीनी अदाकारा हैं जिनका नाम जूजू है. वह कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में काम भी कर चुकी हैं. वहीं 'ट्यूबलाइट' की कहानी भारत-चीन युद्ध पर आधारित बताई जा रही है.
सलमान ने तोड़ा इस कंपनी से रिश्ता, परिवार संभालेगा सलमान का बिजनेस!
निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान खान की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्में दे चुके हैं. फिल्म 23 जून 2017 को रिलीज हो रही है.