scorecardresearch
 

जल गई सलमान की 'ट्यूबलाइट', उनके इस अंदाज पर फिदा हो जाएंगे आप

ईद पर हर साल 100 करोड़ क्लब की फिल्म लाने वाले एक्टर सलमान खान इस साल भी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के साथ तैयार हैं. देखें, फिल्म के दूसरे पोस्टर में उनका अनोखा अंदाज...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड में हर साल ईद पर सलमान खान की बड़ी फिल्में आई हैं और इस साल भी सलमान की 'ट्यूबलाइट' आ रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रही है. इसका पहला पोस्टर बुधवार को रिलीज किया गया था और आज इसका दूसरा पोस्टर भी रिलीज हो गया है.

फिल्म के के डायरेक्टर कबीर खान ने इसे पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि जागो सलमान का सलाम अाया है. इस पोस्टर में सलमान का लुक थोड़ा फनी और काफी क्यूट नजर आ रहा है. सलमान सलाम कर रहे हैं और उनके गले में बूट्स पड़े हुए हैं.

फिल्म के पहले पोस्टर में सलमान का चेहरा नहीं दिख रहा है और इसकी खास बात उस पर लिखी ये लाइन है... 'क्या तुम्हें यकीन है?'

Advertisement

ईद पर रिलीज होगी सलमान की 'ट्यूबलाइट', रिलीज हुआ पहला पोस्टर

सोशल मीडिया में पोस्टर लॉन्च होते ही ये ट्रेंड करने लगा है. इससे पहले इस फिल्म सेंट्रल इंडिया (सीआई) को छोड़कर ऑल इंडिया डिस्ट्रिब्यूशन ने सभी अधिकारों को एनएच स्टूडियोज को 132 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, क्योंकि शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' के रिकॉर्ड को 125 करोड़ रुपये में बेचा गया था.

सलमान ने दी शाहरुख को पटखनी, रिलीज से पहले 'ट्यूबलाइट' ने तोड़ा ये रिकॉर्ड!

वहीं कबीर खान निर्देशित फिल्म 'ट्यूबलाइट' इसलिए भी खास है क्योंकि फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है. कटरीना की बर्थडे पार्टी में दोनों के बीच मन-मुटाव हुआ था, जिसके कई वर्षों बाद अब जाकर दोनों में दोस्ती हुई है.

'ट्यूबलाइट' ही‍रोइन एक चीनी अदाकारा हैं जिनका नाम जूजू है. वह कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में काम भी कर चुकी हैं. वहीं 'ट्यूबलाइट' की कहानी भारत-चीन युद्ध पर आधारित बताई जा रही है.

सलमान ने तोड़ा इस कंपनी से रिश्ता, परिवार संभालेगा सलमान का बिजनेस!

निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान खान की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्में दे चुके हैं. फिल्म 23 जून 2017 को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement