scorecardresearch
 

सामने आया Kick में सलमान का फर्स्‍ट लुक

सलमान खान के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्‍म हो गया. रविवार दोपहर 'किक' का फर्स्‍ट लुक रि‍लीज कर दिया गया है. फिल्‍म के इस दूसरे पोस्‍टर में सलमान खान अंगारों के बीच खड़े हैं. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने सलमान की फिल्म 'किक' के फर्स्‍ट लुक को ट्विटर पर शेयर किया.

Advertisement
X
'किक' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है
'किक' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है

सलमान खान के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्‍म हो गया. रविवार दोपहर 'किक' का फर्स्‍ट लुक रि‍लीज कर दिया गया है. फिल्‍म के इस दूसरे पोस्‍टर में सलमान खान अंगारों के बीच खड़े हैं. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने सलमान की फिल्म 'किक' के फर्स्‍ट लुक को ट्विटर पर शेयर किया.

Advertisement

तरण आदर्श ने ट्विटर पर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर पोस्‍टर शेयर करते हुए लिखा, 'एक्‍सक्‍लूसिव: किक का पोस्‍टर'. फिल्‍म के पोस्‍टर और इसमें सलमान के लुक की बात करें तो गहरे और नीले रंग की बैकग्राउंड के ऊपर फ्रेंच कट बीयर्ड में सलमान खान जंच रहे हैं. उन्‍होंने गहरे नीले रंग का हुडी पहन रखा है, जिसमें मास्‍क भी लगा है. पोस्‍टर में सलमान की आंखें और उनके देखने का अंदाज एक बार फिर उन कयासों की ओर इशारा करता है, जिसके मुताबिक सलमान फिल्‍म में ग्रे शेड में हैं. यानी 'किक' में सलमान का अंदाज कुछ-कुछ विलेन जैसा भी होगा.

गौरतलब है कि 9 जून को फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया है. तब पोस्‍टर में सलमान खान के लुक को नहीं दिखाया गया था. पहले वाले पोस्‍टर में भी नीले और गहरे रंगों का इस्‍तेमाल किया गया था. उस पोस्‍टर में सिर्फ मास्क को जगह दी गई थी.

बहरहाल, फिल्‍म के पोस्‍टर से स्‍पष्‍ट है कि सलामन 'एक था टाइगर' के बाद एक बार फिर दमदार थ्रिलर लेकर आ रहे हैं. यकीनन इसमें सलमान का डार्क एंगल उनके फैंस के लिए खास और नया होगा. बताया जाता है कि फिल्‍म में सलमान के किरदार का नाम भी डेविल यानी शैतान है.

Advertisement

'किक' में सलमान खान के अलावा जैकलिन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियावाला हैं. फिल्‍म इस साल ईद में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement