scorecardresearch
 

स्कूल में सलमान को हुआ था पहला प्यार, इस कारण हुए अलग

सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में से एक माने जाते हैं. उनकी कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं, लेकिन कोई भी प्यार शादी के मुकाम तक नहीं पहुंचा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में से एक माने जाते हैं. उनकी कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं, लेकिन कोई भी प्यार शादी के मुकाम तक नहीं पहुंचा. सलमान को स्कूल टाइम पर पहला प्यार हुआ था, लेकिन वो लड़की सलमान को अपना भाई मानती थी.

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने एक बार बहुत जलजीरा पी लिया था. इसके बाद वो टॉयलेट की तलाश में थे, तभी उन्हें एक लड़की मिली थी.

Video: सोनाक्षी-जैकलीन संग सलमान के भांजे आह‍िल की मस्ती

एक सूत्र ने बताया- सलमान जब ग्वालियर में पढ़ते थे, तब उन्होंने अपने दोस्तों के साथ देहरादून जाने का प्लान बनाया. देहरादून में सबने कुछ ग्लास जलजीरा पी लिया, जिसके बाद उन्हें टॉयलेट जाना पड़ा. सलमान को वॉशरुम के बाहर एक लोकल लड़की दिखाई दी, जिसे देखते ही सलमान उसपर फिदा हो गए थे.

Advertisement

सलमान ग्वालियर लौट आए, लेकिन उस लड़की को अपने दिमाग से निकाल नहीं पाए. दोनों एक-दूसरे को चिट्ठियां लिखते थे.

रणबीर की 'संजू' ने सलमान-आमिर को हराया, बॉक्स ऑफिस पर यूं पछाड़ा

सूत्र ने बताया- दोनों की बातचीत करीब एक साल तक चली थी, लेकिन जब सलमान को पता चला कि वो लड़की उन्हें भाई मानती है तो सलमान ने उनसे बात करना छोड़ दिया.

काम की बात करें तो सलमान अभी 'दबंग' टूर में बिजी हैं. टूर से आने के बाद वो अली अब्बास जफर की 'भारत' की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी हैं. फिल्म अगले साल ईद में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement