बिग बॉस के नए सीजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सीजन 13 में टीवी और फिल्म जगत के कौन-कौन से सितारे पार्टिसिपेट करने वाले हैं? इन दिनों बस एक यही सवाल बिग बॉस लवर्स की जुबां पर चढ़ा हुआ है. रिपोर्ट्स हैं कि सलमान के दोस्त और म्यूजिकल जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान बिग बॉस में नजर आ सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि वाजिद खान को मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है. वाजिद, सलमान के अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं. दबंग खान का करीबी होना उन्हें शो में एंट्री दिला सकता है. बिग बॉस 13 में पहले से ही चंकी पांडे, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी, राजपाल यादव जैसे बड़े सितारों के आने की चर्चा है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ सेलिब्रिटीज ने मेकर्स को इनकार कर दिया है.
View this post on Instagram
साजिद-वाजिद की जोड़ी बिग बॉस सीजन 8 में गेस्ट बनकर पहुंची थी. वाजिद शो में दिखते हैं या नहीं इसका खुलासा तो 29 सिंतबर को ग्रैंड प्रीमियर वाले दिन ही होगा. उधर, खबरें हैं कि बिग बॉस के 4 प्रोमो शूट हो चुके हैं. गुरुवार को कलर्स ने सलमान का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया. तस्वीर में सलमान स्टेशन मास्टर के गेटअप में दिखे.
दूसरी तरफ रिपोर्ट हैं कि बिग बॉस के मेकर्स सेलेब्स को कम फीस ऑफर कर रहे हैं. जिसकी वजह से कइयों ने शो में आने से मना कर दिया है. इससे पहले चर्चा थी कि मेकर्स ने शो की प्राइज मनी बढ़ाकर एक करोड़ कर दी है. प्राइज मनी कम होने के कारण बड़े सेलेब्स को शो के लिए मनाने में मेकर्स को परेशानी होती थी. इसलिए मेकर्स ने प्राइज मनी बढ़ाई.*Drum Roll* 🤟
Our excitement levels are soaring high as #BiggBoss13 is right around the corner with superstar @BeingSalmanKhan!
What are you looking forward to the most? #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/N6hfPVJgmx
— COLORS (@ColorsTV) August 21, 2019
खैर सामने आ रही रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा शो के ऑनएयर होने के बाद ही होगा.