scorecardresearch
 

सलमान खान के लिए खास है गैलेक्सी अपार्टमेंट, बोले- बचपन की यादें हैं जुड़ी

स्टारडम के बावजूद सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के फ्लैट में ही रहना पसंद करते हैं. इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के दुनियाभर में लाखों फैन्स हैं. सलमान के फैन्स उनका लाइफ स्टाइल तक फॉलो करते हैं. सलमान खान के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. स्टारडम के बावजूद सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के फ्लैट में ही रहना पसंद करते हैं. इसके पीछे भी बड़ी वजह है.

सलमान खान ने अपने इस फ्लैट के बारे में कहा, 'मैं किसी बड़े और लग्जरी बंगले के बजाए बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में रहना पसंद करता हूं क्योंकि मेरे पैरेंट्स इसमें रहते थे. मैंने बचपन से काफी उलटी-सीधी चीजें देखी हैं, लेकिन इससे अलग होने का ख्याल तक नहीं आया.'

सलमान ने आगे कहा, 'पूरी बिल्डिंग एक बड़े परिवार की तरह है. जब हम छोटे थे सभी बच्चे बिल्डिंग में साथ खेलते थे. तब हमारे पास कोई दूसरा घर भी नहीं होता था. बिल्डिंग के सभी घर एक परिवार की तरह हैं, मैं कभी भी किसी भी घर में जा सकता हूं और खाना खा सकता हूं. हम सभी एक ही फ्लैट में रहते हैं क्योंकि यहां हमारी अनगिनत यादें हैं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Namashkaar ... hamari sabhyata mein namaste aur salaam hai! Jab #coronavirus Khatam ho jaye tab Haath milao aur gale lago.... @beingstrongindia

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

वाराणसी पहुंचीं सारा अली खान, मां अमृता सिंह संग गंगा आरती में हुईं शामिल

कार्तिक को करण जौहर ने भेजी आइसक्रीम, एक्टर ने किया बेचने का फैसला

इससे पहले सलमान के पिता सलीम खान ने भी बिल्डिंग के प्रति अपना प्यार जाहिर किया था. सलीम ने बताया था कि वह इस बिल्डिंग में हमेशा क्यों रहना चाहते हैं. सलीम खान ने कहा था, 'मैं इस जगह काफी जुड़ा हुआ हूं. मैं कभी भी इस घर को छोड़ूंगा तो मेरा दिल रोएगा. मैं कभी भी यहां से बाहर खुश नहीं रह पाउंगा.'

Advertisement
Advertisement