फिल्म के हिट होने पर सक्सेस पार्टी का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. ऐसी पार्टियों में फिल्म से जुड़े लोग मिलते हैं और खूब मौज-मस्ती करते हैं. लेकिन 'स्टाइल के सुल्तान' सलमान खान की अदा यहां भी जुदा है. खबर है कि सलमान फिल्म 'जय हो' से जुड़े अपने हर कास्ट और क्रू को 'थैंक्स' कहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हर किसी को 1-1 लाख रुपये का चेक दिया है.
सलमान की फिल्म 'जय हो' भले ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी पिछली फिल्मों की तरह कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन इस फिल्म में अपने कास्ट और क्रू के काम से सलमान बहुत खुश हैं. अभिनेता के एक करीबी के अनुसार, 'सलमान और सोहेल फिल्म से जुड़े लोगों को थैंक्स कहना चाहते थे और इसलिए सलमान ने अपने अकाउंट से सभी को 1-1 लाख रुपये का चेक दिया है.'
जानकारी के मुताबिक, थैंक्स बोलने का यह अनोखा आइडिया सलमान का था और इस तरह उन्होंने सभी में कुल 2 करोड़ रुपये बांटे हैं. गौरतलब है कि फिल्म 'जय हो' की कहानी का चुनाव भी सलमान ने ही किया था और सोशल मैसेज के साथ आई यह फिल्म सलमान के दिल के बेहद करीब है.
ट्विटर पर फैंस को भी कहा था थैंक्स
इससे पूर्व 24 जनवरी को फिल्म रिलीज होने के 5 दिन बाद 29 जनवरी को सलमान ने ट्विटर पर फिल्म देखने वाले अपने फैंस को भी थैंक्यू कहा था. अपने ट्विट में सलमान ने लिखा, 'उन सभी फैंस का शुक्रिया जिन्होंने जय हो देखी और पसंद किया.'
Thank u to all the fans who have seen JAI HO n liked it , I totally appreciate it guys . U been wonderful . God bless .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 29, 2014