scorecardresearch
 

फेसबुक पर सलमान की बादशाहत, हुए 2.4 करोड़ फॉलोअर

अभी कुछ दिन पहले किए गए एक सर्वे के मुताबिक 10‍ मिलियन फोलोवर का आंकड़ा पार करने पर ट्विटर फैन फोलोविंग की रेस में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद सलमान तीसरे नंबर पर थे. लेकिन फेसबुक पर तो उन्होंने कमाल ही कर दिया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

अभी कुछ दिन पहले किए गए एक सर्वे के मुताबिक 10‍ मिलियन फॉलोवर का आंकड़ा पार करने पर ट्विटर फैन फॉलोविंग की रेस में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद सलमान तीसरे नंबर पर थे. लेकिन फेसबुक पर तो उन्होंने कमाल ही कर दिया. 24 मिलियन फॉलोवर के साथ सल्लू भाई ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी बादशाहत कायम कर ली है.

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. लेकिन काबिल ए तारीफ बात ये भी है कि सल्लू भाई को अपने फैन्स से कनेक्ट होने का हुनर भी आता है. कोई फंक्शन हो या शो, एनजीओ हो या ऑनलाइन मीडिया, सल्लू अपने फैन्स को कहीं भी निराश नहीं करते. फिलहाल सल्लू मियां 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में बिजी हैं.



Advertisement
Advertisement