अभी कुछ दिन पहले किए गए एक सर्वे के मुताबिक 10 मिलियन फॉलोवर का आंकड़ा पार करने पर ट्विटर फैन फॉलोविंग की रेस में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद सलमान
तीसरे नंबर पर थे. लेकिन फेसबुक पर तो उन्होंने कमाल ही कर दिया. 24 मिलियन फॉलोवर के साथ सल्लू भाई ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी बादशाहत कायम कर ली है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. लेकिन काबिल ए तारीफ बात ये भी है कि सल्लू भाई को अपने फैन्स से कनेक्ट होने का हुनर भी आता है. कोई
फंक्शन हो या शो, एनजीओ हो या ऑनलाइन मीडिया, सल्लू अपने फैन्स को कहीं भी निराश नहीं करते. फिलहाल सल्लू मियां 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में बिजी हैं.