scorecardresearch
 

पिता का फादर्स-डे मैसेज सुनकर इमोशनल हो गए सलमान, देखें वीडियो

दस का दम के सेट पर सलमान को उनके पिता सलीम खान ने फादर्स डे का मैसेज दिया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान एक ओर अपनी फिल्म रेस 3 के कारण चर्चा में हैं, वहीं वे रिएलिटी शो "दस का दम" भी होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में इस शो के एक  एपिसोड में सलमान इमोशनल हो गए.

दस का दम के सेट पर सलमान को उनके पिता सलीम खान का फादर्स डे का मैसेज मिला. जिसे सुनकर सलमान भावुक हो गए. उनके पिता सलीम खान ने कहा, "पिता और पुत्र के रिश्ते को कोई परिभाषित नहीं कर सकता. अल्लाह से एक ही प्रार्थना है कि वह सेहत दे और इज्जत, पैसे हम खुद कमा लेंगे."

फादर्स डे 17 जून को है. सलमान अपने पिता सलीम खान के बेहद करीब हैं. सलीम खान फिल्म पटकथा लेखक के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने दीवार, जंजीर और शोले जैसी फिल्में लिखी हैं.

Advertisement

सबके होश उड़ा देगी Race 3 में सलमान की एंट्री: रेमो डिसूजा

सलमान खान की फिल्म रेस 3 इसी साल 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म रेस फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है. ताजा खबरों की मानें तो रिलीज के पहले ही फिल्म कुछ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराती नजर आ रही है. खबर है कि फिल्म के सेटेलाइट राइट सबसे महंगे बिके हैं.

क्या इस बार सलमान को 'सुल्तान' की तरह मिलेगी ईदी?

खबरों की मानें तो फिल्म के सेटेलाइट राइट्स के करीब 130 करोड़ में बिकने की डील हुई है. हालांकि यह आंकड़ें अभी अनुमानित हैं. इससे पहले इस मामले में आमिर खान की फिल्म दंगल सबसे आगे थी जिसके सेटेलाइट राइट्स 75 करोड़ में बिके थे.

Advertisement
Advertisement