सल्लू भाई की वो फिल्म भी कोई फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड ना तोड़े. इस ट्रेंड को कायम रखते हुए ही सलमान खान की शुक्रवार को रिलीज हुई 'किक' ने 2014 की फिल्मों में नया रिकॉर्ड बनाते हुए बंपर ओपनिंग की.
पढ़ें: सुपरस्टार सलमान खान का बेस्ट पैकेज है किक
साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म ने पहले दिन ही 26.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. भारत के अलावा किक को अमेरिका और कनाडा में भी बंपर ओपनिंग मिली है.
'किक' फिल्म की शूटिंग की अनदेखी तस्वीरें
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की ट्वीट्सः
#Kick is the HIGHEST Salman Khan opener in USA-Canada. Collects $ 340,000 [₹ 2.04 cr] on Fri. AWESOME!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2014
#Kick has AWESOME start in UAE. Collects $ 272,000 [Rs 1.63 cr] from 68 screens on Thu. Several screens yet to report. SUPERB!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 25, 2014