सलमान खान के लिए उनके एक फैन ने 700 मीटर लंबी टी-शर्ट बनाई है.
मुंबई की फैशन डिजायनर रेखा शर्मा नाम की इस फैन के मुताबिक टी-शर्ट में सलमान की आने वाली फिल्म 'एक था टाइगर' तक की उनकी सभी फिल्मों के नाम लिखे हुए हैं.
रेखा सलमान से मुलाकात कर उन्हें अपनी इस दीवानगी के बारे में भी बता चुकी हैं. टी-शर्ट में सलमान की बीइंग ह्ययूमन का लोगो भी लगाया गया है.