scorecardresearch
 

सल्‍लू देंगे अपनी बहन को ये बेशकीमती तोहफा...

अभी कुछ समय पहले ही सल्‍लू भाई ने इंवेस्‍टमेंट के तौर पर एक 3-बीएचके अर्पाटमेंट खर‍ीदा था. लेकिन सूत्रों की मानें तो भाई इस अर्पाटमेंट को बहन अर्पिता को गिफ्ट के तौर पर देंगे, जो कि जल्‍द ही दिल्‍ली के अपकमिंग एक्‍टर आयुष शर्मा से शादी करने वाली हैं

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

अभी कुछ समय पहले ही सल्‍लू भाई ने इंवेस्‍टमेंट के तौर पर एक 3-बीएचके अर्पाटमेंट खर‍ीदा था. लेकिन सूत्रों की मानें तो भाई इस अर्पाटमेंट को बहन अर्पिता को गिफ्ट के तौर पर देंगे, जो कि जल्‍द ही दिल्‍ली के अपकमिंग एक्‍टर आयुष शर्मा से शादी करने वाली हैं.

Advertisement

आजकल सल्‍लू भाई उसी फ्लैट की इंटीरियर डिजाइनिंग में व्यस्त हैं. एक सूत्र के मुताबिक, 'सलमान खान के गैलेक्‍सी अर्पाटमेंट का इंटीरियर जिस टीम ने संभाला था, वो ही टीम अब अर्पिता के फ्लैट को डेकोरेट करने के लिए हायर की गई है.'

अफवाहें ऐसी भी हैं कि शादी के बाद अर्पिता दिल्‍ली और मुंबई के बीच शट्टल किया करेंगीं, लेकिन वो कहां परमानेंट सेटल होंगी ये अभी पक्‍का नहीं है. पर कुछ भी हो, अपना भाई रिश्‍ता निभाना बखूबी जानता है. अरबाज और सोहेल को भी सलमान खान ने उनकी शादियों पर फ्लैट ग्रिफ्ट किया था. वाह, भाई हो तो ऐसा.

Advertisement
Advertisement