सलमान खान ने इस बार जैकलीन फर्नांडिस को तीन बेडरूम का फ्लैट गिफ्ट किया है. यह फ्लैट मुंबई के प्राइम लोकेशन में है.
सलमान ने जैकलीन के लिए बांद्रा में फ्लैट लिया है. जैकलीन सलमान के साथ फिल्म 'किक' में नजर आने वाली हैं. इसके पहले भी सलमान कई मौकों पर जैकलीन की तारीफ कर चुके हैं.
यही नहीं, उन्होंने तो जैकलीन की तुलना जीनत अमान से की थी और कहा था कि वह भी उसी बुलंदी पर पहुंचेगी. इसके पहले भी सलमान खान फिल्म 'रेडी' की हिरोइन असिन को तीन बेडरूम का फ्लैट गिफ्ट कर चुके हैं.