scorecardresearch
 

दबंग 3 के विलेन से इम्प्रेस हुए सलमान, गिफ्ट में दी 2 करोड़ की लग्जरी कार

किच्चा इस गिफ्ट से बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान और गाड़ी के साथ तस्वीरें पोस्ट की.

Advertisement
X
सलमान खान और किच्चा सुदीप सोर्स इंस्टाग्राम
सलमान खान और किच्चा सुदीप सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सलमान खान इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के साथ खास लगाव रखते हैं और वे अक्सर अपने को-स्टार्स और फ्रेंड्स को गिफ्ट देकर स्पेशल फील कराते हैं लेकिन लगता है कि दबंग 3 में विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर किच्चा सुदीप इस मामले में काफी लकी साबित हुए हैं क्योंकि सलमान ने उन्हें बैक टू बैक दो खास गिफ्ट्स दिए हैं. सलमान खान ने हाल ही में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के घर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया और उन्हें एक ब्रैंड न्यू बीएमडबल्यू एम5 गिफ्ट की.

किच्चा इस गिफ्ट से बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान और गाड़ी के साथ तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा - हमेशा अच्छा होता है जब आप अच्छा करते हैं. सलमान खान सर ने मेरे इस लाइन पर भरोसे को एक बार फिर मजबूत किया है और मुझे ये खास सरप्राइज दिया है.  थैंक्यू  आपके प्यार के लिए जो आपने मेरे और मेरे परिवार के प्रति दिखाया है. आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी और बहुत खुशी हुई कि आप मेरे घर आए.

Advertisement

View this post on Instagram

Good always happens when u do good. @beingsalmankhan sir made me believe this line further when this surprise landed at home along with him. BMW M5.... 🤗 .. a sweetest gesture. Thank u for the luv u have showered on me n my family sir. It was an honour to have worked with u n to have had u vist us.🤗🤗🥂

A post shared by kicchasudeep (@kichchasudeepa) on

इससे पहले सलमान ने सुदीप को एक स्पेशल जैकेट गिफ्ट की थी. इस जैकेट के बैक पर सलमान के फेवरेट डॉग की तस्वीर है. किच्चा ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें वे इस जैकेट को पहने हुए नजर आ रहे हैं और सलमान इस जैकेट पर छपे डॉग को किस करते नजर आए थे. फैंस के बीच ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी.

View this post on Instagram

A line SK sir said when he put this jacket on to me. "I never thought I would ever part with this jacket" . He got his fav pets pic painted on this jacket in its memory. I know what it mens to part with something that's deeply connected. Thank u for this luv sir.

Advertisement

A post shared by kicchasudeep (@kichchasudeepa) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म दबंग 3 को क्रिटिक्स और पब्लिक का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया और सई मांजरेकर ने इस मूवी से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. सई मांजरेकर के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप और अरबाज खान जैसे सितारों ने काम किया था. दबंग 3 के बाद सलमान एक बार फिर फिल्म राधे में प्रभुदेवा के साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है. ईद पर सलमान की फिल्म राधे का मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement