जब भूकंप में फंस गईं सलमान खान की 'गर्लफ्रेंड' यूलिया वंतूर, वीडियो में बताया ये सब
इंडोनेशिया के बाली, पूर्वी जावा में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई, हालांकि कोई गंभीर नुकसान होने की खबरें नहीं हैं. इस भूकंप में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी फंस गई थीं.
इंडोनेशिया के बाली, पूर्वी जावा में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई, हालांकि कोई गंभीर नुकसान होने की खबरें नहीं हैं. इस भूकंप में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी फंस गईं.
यूलिया वंतूर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शूट कर बताया कि मैं प्रोफेशनल वर्क के लिए बाली में हूं. यहां भूकंप के झटकों को महसूस किया गया. जिस जगह पर मैं हूं, वहां 5.7 मैग्नीट्यूड पर भूकंप था. चंद मिनट में हजारों ख्याल दिमाग में चलने लगे. मुझे यकीन था कि कुछ भी बुरा नहीं होने जा रहा है. ईश्वर का शुक्रिया, किसी को चोट नहीं आई.
यूलिया ने बताया सब थोड़ी देर में ठीक हो गया. कई बार हमें ऐसे रिमाइंडर की जरूरत होती है. बस यही जिंदगी है, इसे एन्जॉय करो. पहले से कहीं ज्यादा आज जिंदा हूं.
यूलिया वंतूर इन दिनों बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में जुटी हैं. यूलिया ने सलमान खान की रेस 3 के दो गाने भी गाए हैं. यूलिया का नाम सलमान के साथ कई बार जोड़ा गया है. बीते दिनों यूलिया और सलमान, अरबाज खान के घर पार्टी में देखे गए थे. पार्टी के खत्म होने के बाद यूलिया के हाथ में सलमान की शर्ट नजर आई. सोशल मीडिया पर सलमान संग यूलिया की ये तस्वीर काफी चर्चा में रही थी.