ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हो रही भारत के बहाने सलमान खान फैंस के लिए जबरदस्त तोहफा लेकर आए हैं. फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने का प्लान बनाया है. ये प्लान है बॉलीवुड सुल्तान से मुलाकात करने का मौका.
सलमान खान ने भारत की रिलीज से 8 दिन पहले आज ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं, "बड़ी-बड़ी चीजों की शुरुआत छोटे फैसलों से होती है और जिंदगी सबको ऐसा मौका जरूर देती है. ऐसा फैसला लेने के लिए जो आपको भारत बनाता है मेरी तरह. क्या आपकी जिंदगी की कोई कहानी है जिसे सुनकर भारत को गर्व हो. अपनी कहानी हैशटैग #IAmBharat के साथ शेयर करें. जिसकी कहानी भारत को छू जाएगी मैं उसे बुलाउंगा मुंबई."
Is there a Bharat within you? Share a moment which defines you and stand a chance to meet me in Mumbai! #IAmBharat@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @bindasbhidu @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/BUKwMPorwe
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 27, 2019
सलमान खान हमेशा अपनी फिल्मों का प्रमोशन खास अंदाज में करते आए हैं. एक बार उन्होंने भारत के प्रमोशन का अनोखा तरीका निकाला है. सलमान खान का ये तरीका कितना खास है इस बात का अंदाजा वीडियो पर आ रहे कमेंट से लगाया जा सकता है. फैंस ने इसे गोल्डन मोमेंट बताया है. कई यूजर्स ने लिखा है- भाई हम आ रहे हैं आपसे मिलने.
Moment konsa b..... Ho... Bhaijaan Ho...yahi golden moment hai...😘.@BeingSalmanKhan ....
— Nikhil_Bodake0_5 (@nikhil0_5) May 27, 2019
Moka hath se jane mat dijiye...
God ka gift 🙌
— Moon Baruah🤘 (@MoonBaruah4) May 27, 2019
Bharat Ka Josh #BharatThisEid - https://t.co/PKt0TnIHNn@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @norafatehi @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 26, 2019
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत पार्टीशन की कहानी को दर्शाती है. इसके ट्रेलर में सलमान अपने पिता की तलाश में जुटे हैं. फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म 5 जून को रिलीज हो रही है. इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.