scorecardresearch
 

भांजे आहिल संग फार्म में फल तोड़ रहे सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान इन दिनों अपने घर पर हैं और अपनी पसंद की चीजें कर रहे हैं. सलमान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के बेटे आहिल संग मस्ती कर रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और उनके भांजे आहिल
सलमान खान और उनके भांजे आहिल

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड के तमाम सितारे घर बैठे हैं. स्टार्स जैसे दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और मलाइका अरोड़ा अपने परिवार के साथ समय बिताने में लगे हैं. इसके साथ ही सभी अपनी पसंद के काम भी कर रहे हैं. ऐसे में सुपरस्टार सलमान खान को भी अपने परिवार संग समय बिताने को मिल रहा है.

सलमान खान इन दिनों अपने घर पर हैं और अपनी पसंद की चीजें कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो स्केचिंग करते नजर आए. अब सलमान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के बेटे आहिल संग मस्ती कर रहे हैं.

फार्म में मामा-भांजे की मस्ती

असल में सलमान खान और उनके परिवार ने कोरोना वायरस के चलते अपने फार्म में जाकर रहने का फैसला किया है. ऐसे में ये परिवार साथ मिलकर सावधानी बरत रहा है. सलमान की बहन अर्पिता ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें आप सलमान को फार्म में फलों को तोड़ते देख सकते हैं. इसमें उनके भांजे और अर्पिता के बेटे आहिल भी सल्लू मामा का साथ दे रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

My Man Enjoying His Mini Vacation At His Panvel Farm House 😍❤️ . #SalmanKhan #salman #beingsalmankhan #salmanholics #salmancandid #salmanswag #salmansmile #likeforlike #like4like #like4like #recentforrecent #zaynmalik #gigihadid #selenagomez #radhe #bollywood #beinghuman #nickiminaj #instagood #instagram #inspirationalquotes #nature #baby

A post shared by Salman Khan is in My Blood (@salmanholics) on

वीडियो में आप सलमान खान को काली शॉर्ट्स और ग्रे टी-शर्ट में देखेंगे. ये मामा-भांजे की जोड़ी को आप वीडियो में घूमते और फलों को ढूंढते देखेंगे. जब सलमान को पेड़ पर फल मिलता है तो वे उसे आहिल को दे देते हैं और वो खुश हो जाता है.

पीएम मोदी ने शेयर किया कार्तिक का वीडियो, कहा- समय है 'कोरोना का पंचनामा' करने का

कोरोना के चलते दुबई में ही रहेंगे सिंगर सोनू निगम, नहीं चाहते लोगों को हो खतरा

बता दें कि सलमान खान के पास राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई और कभी ईद कभी दिवाली जैसी बड़ी फिल्में हैं. इन दोनों फिल्मों की शूटिंग पर कोरोना वायरस के चलते विराम लग गया है. अब इनकी शूटिंग दोबारा कब शुरू होगा ये सलमान ही बताएंगे.

Advertisement
Advertisement