scorecardresearch
 

दबंग 3 में एक बार फिर अपनी शर्ट उतारेंगे सलमान खान? ऐसी है चर्चा

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान एक्टिंग ही नहीं अपनी फिजीक के लिए भी जाने जाते हैं. वह अपने काम को लेकर कितने भी बिजी क्यों न हो जिम जाना कभी नहीं भूलते हैं. इन दिनों सलमान अपनी नई फिल्म दबंग की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
सलमान खान (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान एक्टिंग ही नहीं अपनी जबरदस्त फिजीक के लिए भी जाने जाते हैं. वह अपने काम को लेकर कितने भी बिजी क्यों न हो जिम जाना कभी नहीं भूलते हैं. इन दिनों सलमान अपनी नई फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म में वह चुलबलु पांडे का रोल प्ले कर रहे हैं. चर्चा है कि इस फिल्म में सलमान एक बार फिर अपनी शानदारी बॉडी दिखाते नजर आएंगे.

रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान फिल्म के एक सीन में शर्टलेस होंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि इस सीन को फिल्म के क्साइमैक्स में दिखाया जाएगा. हालांकि फिल्म के पिछले दोनों पार्ट में भी सलमान खान ऐसा कर चुके हैं. 'दबंग 3' में चुलबुल पांडे के युवा कैरेक्टर को भी दिखाया जाएगा. इसके लिए सलमान ने अपना वजन भी कम किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Aa Rahe Hain! Chulbul Robinhood Pandey. Theek 100 din baad. Swagat Toh Karo Humara! #100DaystoDabangg3 @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial @saffron_bm @kjr_studios #AdityaChowksey @sureshproductions #GlobalCinemasLLP

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Thr is pleasure in feeling n sharing thr pain ahhhhhhhhhhhh Baccha party don't try this on your self or on any 1 else

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Chulbul Pandey coming to you on 20th Dec in hindi, kannada, tamil and telugu! #Dabangg3 @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial @saffron_bm @kjr_studios @sureshproductions #GlobalCinemasLLP #AdityaChowksey

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बता दें कि मेकर्स फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने की तैयारी में हैं. फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. हाल ही में फिल्म के चार मोशन पोस्टर हिंदी सहित 3 साउथ भाषाओं में जारी किए गए, जिसमें सलमान चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आए थे. मोशन पोस्टर में वह 'स्वागत तो करो हमारा' डायलॉग बोलते दिखे थे. इसी डायलॉग को वह तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में बोलते दिखे थे. 

Advertisement

फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी अश्विमी मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं. फिल्म को इस साल 20 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इसमें साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement