सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही एक-दूसरी की फिल्मों को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. शाहरुख ने सलमान की 'बजरंगी भाईजान' को प्रमोट किया था तो सलमान ने शाहरुख की 'दिलवाले' को.
एक बार फिर सलमान , शाहरुख की 'डियर जिंदगी' को प्रमोट करने के लिए शर्टलेस हो गए. दरअसल सलमान ने ट्विटर पर एंटी-ओबेसिटी डे पर लिखा कि आज के दिन शाहरुख-आलिया की 'डियर जिंदगी ' को एन्जॉय करिए.
Box Office Collection:जानें, 'डियर जिंदगी' ने पहले दिन कितने की कमाई की
'डियर जिंदगी' में सलमान की चर्चा भी की गई है. आलिया फिल्म में सिनेमेटोग्राफर बनी हैं, इसलिए उनके पेरेंट्स उनसे पूछते हैं कि क्या तुम कभी सलमान से मिली हो. इसी तरह 'सुल्तान' में सलमान ने भी शाहरुख के एक डायलॉग को बोला था.
Enjoy #DearZindagi @aliaa08 @iamsrk on anti obesity day. #Indiafightsobesity @DrMuffi I am in! Are you? B wise 2 B healthy and wealthy pic.twitter.com/n1QXEvuVTT
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 26, 2016