scorecardresearch
 

PEPSI के लिए कैंपेन करेंगे सलमान खान, हुई इतने करोड़ की डील!

एक रिपोर्ट के मुताबिक पेप्सिको के साथ उनकी दो साल की डील हुई है जिसके लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान तकरीबन 3 साल बाद कोला स्पेस में प्रमोशन के लिए वापसी करने जा रहे हैं. थम्स अप का प्रमोशन करने के बाद अब वह पेप्सी का प्रमोशन करते नजर आएंगे. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेप्सिको के साथ उनकी दो साल की डील हुई है जिसके लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक पेप्सिको के चेयरमैन ने सलमान खान के पेप्सी का विज्ञापन करने की बात तो मानी है लेकिन फाइनेंशियल डील्स पर उन्होंने खुलकर कुछ नहीं बोला है. सलमान फिलहाल छोटे पर्दे पर बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. चर्चित रियलिटी शो का ये 13वां सीजन है और इसे पूरा करने के बाद सलमान के राधे की शूटिंग में लगने की खबरें हैं.

पेप्सिको के चेयरपर्सन ने सलमान के साथ जुड़ने को लेकर कहा, "2020 में पेप्सी सलमान खान के साथ मिलकर 360 डिग्री कैंपेन चलाने वाली है जिसमें भारत के यूथ का सेल्फ कॉन्फिडेंस दिखेगा, ठीक वैसा ही जैसा सलमान खान का है." बता दें कि सलमान खा न की फिल्म दबंग 3 इसी साल दिसंबर में क्रिसमस से पहले रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

दबंग 3 में कौन होगा विलेन?

फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से चुलबुल पांडे का किरदार निभाते नजर आएंगे. हर बार की तरह इस बार भी एक नया विलेन नजर आएगा. बिग बॉस कन्नड़ को होस्ट करने वाले अभिनेता किच्चा सुदीप फिल्म के इस पार्ट में बतौर विलेन नजर आएंगे. इसी फिल्म में सई मांजरेकर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर के साथ बिग बॉस 13 के सेट पर पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement