बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनकी फिल्म भारत में नजर आएंगी. फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है और अब फैन्स को इसके ट्रेलर का इंतजार है. सलमान और कटरीना की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है. कहा जाता है कि सलमान कटरीना को अपना लकी चार्म मानते हैं. एक तरफ जहां फैन्स को भारत की रिलीज का इंतजार है वहीं दूसरी तरफ खबर है कि कटरीना को टाइगर जिंदा है के अगले पार्ट के लिए कास्ट कर लिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद सलमान खान ने इस बात की पुष्टि की है कि वह टाइगर सीरीज की अगली फिल्म में भी कटरीना के साथ काम करते नजर आएंगे. बता दें कि सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में भी कटरीना ने ही फीमेल लीड रोल प्ले किया था. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और अब देखना होगा कि तीसरी फिल्म का परफॉर्मेंस कैसा रहता है.
View this post on Instagram
बात करें सलमान-कटरीना स्टारर फिल्म भारत की तो यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक है. फिल्म के कुछ स्टिल्स सोशल मीडिया पर आ चुके हैं जिनमें कटरीना का लुक काफी शानदार लग रहा है. फिल्म में कटरीना पारंपरिक अंदाज में साड़ी पहने और खुले घुंघराले बालों के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.
View this post on Instagram
फिल्म भारत में पहले प्रियंका चोपड़ा फीमेल लीड रोल करने वाली थीं लेकिन उन्होंने इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया. प्रियंका ने निक जोनस के साथ शादी को इसके पीछे वजह बताया. प्रियंका के फिल्म छोड़ने के बाद यह प्रोजेक्ट कटरीना कैफ को मिल गया. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. यह फिल्म इसी साल 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.