scorecardresearch
 

जानें, फोटोग्राफर से क्यों सलमान खान ने कहा- मुझसे प्रॉब्लम है तो कर दो बैन

मुंबई में सोमवार को बिग बॉस के लॉन्च इवेंट में मीडिया का काफी जमावड़ा था. फोटोग्राफर्स लगातार सलमान की तस्वीरें खींच रहे थे, जिससे उन्हें अपना काम करने में दिक्कत हो रही थी.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 13 के लॉन्च इवेंट में सुपरस्टार सलमान खान फोटोग्राफर पर नाराज हो गए. मुंबई में सोमवार को बिग बॉस के लॉन्च इवेंट में मीडिया का काफी जमावड़ा था. फोटोग्राफर्स लगातार सलमान की तस्वीरें खींच रहे थे, जिससे उन्हें अपना काम करने में दिक्कत हो रही थी. इसी बात पर सलमान भड़क गए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल वीडियो में सलमान ये कहते नजर आ रहे हैं कि मेरी वजह से इनको बहुत परेशानी होती है ना फिर तो बैन ही कर देना चाहिए मुझको. सलमान पीछे की तरफ जाते हुए और गुस्से वाले एक्सप्रेशन्स के साथ नजर आ रहे हैं और लोग वीडियो में लगातार उनकी तस्वीरें खींचते हुए दिख रहे हैं.

इसी बीच अनाउंसर कहता है कि यदि इसी तरह चलता रहा तो शो आगे कैसे बढ़ेगा. सभी को फोटो खींचने का मौका मिलेगा, ये मेरा वादा है. उधर सलमान खान भीड़ पर गुस्सा करते हुए फोटो खींचने के लिए ये कहते नजर आते हैं- ले ले भाई ले ले. वह अपना काम छोड़कर चुपचाप खड़े हो जाते हैं और लोगों को तस्वीरें लेने देते हैं. बिग बॉस 13 के लॉन्च इवेंट में सलमान खान मुंबई मेट्रो से पहुंचे थे. लॉन्च इवेंट में सलमान खान ढोल पर नाचे और शुरुआत काफी धमाकेदार रही. देखना ये होगा कि बिग बॉस का आने वाला सीजन कैसा होगा.

पापराजी के द्वारा तस्वीरें खींचे जाने पर नाराज होने का ये मामला नया नहीं है. सलमान खान से पहले बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सेलेब्स पापराजी के प्रति नाराजगी जाह‍िर कर चुके हैं. इसके पीछे कभी लगातार स्टॉक किए जाने तो कभी निजी जिंदगी में दखल दिए जाने जैसे कारण शामिल होते हैं.

Advertisement
Advertisement