एक तीन साल की बच्ची ने सुपरस्टार सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज किया है. बच्ची ने सलमान की फिल्म 'दबंग' के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' पर डांस भी किया.
दरअसल सलमान ने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक बच्ची (नित्या) अपनी मां को बताती है कि वह सलमान से शादी करना चाहती है. उसकी मां ने जब यह पूछा कि क्या वह शादी का मतलब जानती है तो नित्या ने बेहद क्यूट अंदाज में बताया कि शादी हैप्पी बर्थडे जैसी होती है.
सलमान ने इस वीडियो को 'हाउ स्वीट' कैप्शन के साथ शेयर किया. देखें यह क्यूट वीडियो-
I want to marry SalmanHow sweet :)
Posted by Salman Khan on Tuesday, August 25, 2015