scorecardresearch
 

'जय हो' में हथियार नहीं हाथों से लड़ेंगे सलमान खान

सलमान खान की फिल्मों में भरपूर एक्शन देखने मिलता है. सलमान हर फिल्म में नए स्टाइल का एक्शन करते हैं. इस बार भी उनकी फ़िल्म 'जय हो' में वो एक नए रूप में एक्शन लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान की फिल्मों में भरपूर एक्शन देखने मिलता है. सलमान हर फिल्म में नए स्टाइल का एक्शन करते हैं. इस बार भी उनकी फ़िल्म 'जय हो' में वो एक नए रूप में एक्शन लेकर आ रहे हैं.

Advertisement

'जय हो' के एक्शन में खास बात यह है कि फ़िल्म में सलमान ने बंदूक का इस्तेमाल न के बराबर किया है. फिल्म में जो भी एक्शन किया है वो ज्यादातर हाथ से ही किया है, मतलब हैंड टू हैंड फाईट.

ये फिल्म सलमान की पिछली फिल्मों से काफी अलग है. वे अकसर अपनी एक्शन फिल्मों में बन्दूक चलाते नजर आये हैं, फिर चाहे वो दबंग 1 और 2 हो या एक था टाइगर.

 'जय हो' में उन्होंने हथियार का काफी कम इस्तेमाल किया है. जय हो में सलमान एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो कानून में भरोसा रखता है. उसे अपने हाथों में नहीं लेना चाहता है. इस वजह से सलमान बहुत ही कम बार फिल्म में बन्दूक या कोई भी हथियार का प्रयोग करते नजर आने वाले हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement