scorecardresearch
 

जब 40 मंजिला इमारत से लटक गए सलमान खान

पोलैंड में फिल्म 'किक' की शूटिंग कर रहे सलमान खान ने पूरी यूनिट की जान सांसत में डाल दी. उन्होंने एक ऊंची इमारत से खतरनाक एक्शन सीन खुद करने का फैसला लिया. उन्होंने लगातार पांच घंटे तक पूरी यूनिट की सांस अटकाए रखी.

Advertisement
X
Salman Khan
Salman Khan

Advertisement
पोलैंड में फिल्म 'किक' की शूटिंग कर रहे सलमान खान ने पूरी यूनिट की जान सांसत में डाल दी. उन्होंने एक ऊंची इमारत से खतरनाक एक्शन सीन खुद करने का फैसला लिया. उन्होंने लगातार पांच घंटे तक पूरी यूनिट की सांस अटकाए रखी.

बेशक सभी सावधानियां बरती गई थीं, लेकिन पोलैंड की सबसे ऊंची इमारत से सलमान का यह स्टंट खुद करना काफी हैरतअंगेज था. पोलैंड की 'पैलेस ऑफ कल्चर एंड साइंस' यहां का मुख्य पर्यटन आकर्षण है और अकसर सैकड़ों लोग इसे देखने के लिए मौजूद रहते हैं.

यूनिट शूटिंग के लिए बहुत ही कम एरिया खाली करवा सकी और शूटिंग लंबी दूरी से करनी पड़ी. इमारत के नीचे सैकड़ों फैंस उनकी हौसलाअफजाई कर रहे थे.

साजिद नाडियाडवाला ने सलमान की जमकर तारीफ की. किक इस साल ईद पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement