सभी जानते हैं कि सलमान खान अपनी फैमिली से कितना प्यार करते हैं. व्यस्त जीवन के बावजूद वो अपने घरवालों के लिए समय निकालते रहते हैं. सलमान ने अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर किया है. सलमान इन दिनों मालटा में हैं जहां वो भारत फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनके साथ उनकी मां भी वहां गई हुई हैं जिनके साथ वो शूटिंग के बाद रिलेक्स होते हैं और घूमने जाते हैं.
सलमान ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो अपनी मां का हाथ पकड़ उनके साथ सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो शूटिंग के किसी स्थान का लग रहा है. सलमान ने इस पर कैप्शन देते हुए लिखा है- ''ये बंधन तो प्यार का बंधन है.''
Yeh bandhan toh .. pyaar ka bandhan hai #Bharat pic.twitter.com/5pM9eF93SE
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 20, 2018
सलमान ने कुछ दिनों पहले भी मां के साथ की एक मोहक फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा था ''अपनी जिंदगी के प्यार के साथ. '' सलमान फिल्म की शूटिंग के लिए माल्टा गए हुए हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस सीजन 12 के प्रोमो वीडियो और ट्रेलर को लेकर भी चर्चा में हैं.
इस बार के बिग बॉस में काफी सारे बदलाव किए गए हैं. इस बार प्रतियोगी जोड़ियों में भी आएंगे और शो पहले से रोचक होगा. वहीं भारत फिल्म की बात करें तो फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ तबू, और दिशा पाटनी के भी फिल्म में होने की खबर है. हाल ही में फिल्म के लिए पहली पसंद रहीं प्रियंका चोपड़ा ने निजी कारणों से फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया. प्रियंका इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली थीं.