संगीतकार-गायक-अभिनेता हिमेश रेशमिया का कहना है कि उनकी कामयाबी की 'बैकबोन' सलमान खान हैं. हिमेश के मुताबिक वो सलमान के साथ काम करने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं.
हिमेश ने 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के साथ संगीतकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद हिमेश ने 'तेरे नाम', 'बॉडीगॉर्ड' और 'प्रेम रतन धन पाओ' जैसी सलमान की फिल्मों में भी संगीत दिया.
अपने नए म्यूजिक वीडियो 'आप से मौसिकी' के बारे में हिमेश ने कहा, 'सलमान ने इसे देखा और उन्हें ये पसंद आया. मैं इससे बहुत खुश हूं. मैं उनका कर्जदार हूं. वो मेरी कामयाबी की रीढ़ की हड्डी रहे हैं. मैं हमेशा उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक रहता हूं.'
43 वर्षीय हिमेश ने खुलासा किया कि सलमान ने उनकी 'कुछ धुनों के बैंक' को मंजूर कर रखा है और जब भी उन्हें जरूरत होगी वो इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. फिल्मों के अलावा हिमेश रेशमिया अपने एक और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'हिमेश रेशमिया एंड द जेवेल्स ऑफ इंडिया' पर भी काम कर रहे हैं.