अभिनेता सलमान खान की अगली फिल्म 'सुल्तान' में इंटरनेशनल स्टार 'लार्नेल स्टोवल' बड़े-बड़े स्टंट करते हुए दिखाई देंगे. लार्नेल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
लार्नेल ने ट्वीट किया, 'सलमान खान के साथ 'सुल्तान' में काम करने के लिए उत्साहित हूं और हम दोनों फिल्म में काम करके इतिहास बनाएंगे'.
Looking forward to working with @BeingSalmanKhan soon on #Sultan
#Mumbai great meeting you bro, let's make history! pic.twitter.com/vl95aHD8z2
— Larnell Stovall (@larnellstovall) July 5, 2015
लार्नेल ने इसके पहले 'हंगर गेम्स' और 'द परफेक्ट स्लीप' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होने की संभावना है और इन दिनों अली, शूटिंग के लिए अलग-अलग जगहों की खोज कर रहे हैं. फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.