सलमान के जो फैन्स उन्हें 'धूम 4' में देखने के लिए बेकरार थे उनके लिए एक बुरी खबर हैं. दरअसल बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबरें आ रही थी कि हिट फिल्म 'धूम' की अगली सीरीज में सलमान खान विलेन के रोल में नजर आएंगे. लेकिन अब सलमान ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है.
हाल ही में एक इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि मुझे तो इस फिल्म के लिए अब तक अप्रोच भी नहीं किया गया है. मुझे नहीं बता कि ये खबरें कहां से आनी शुरू हुईं.
दरअसल बहुत दिनों से ऐसी खबरें थीं पिछली तीन फिल्मों में जॉन, रितिक और आमिर की तरह इस बार सलमान 'धूम 4' में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. इतना ही नहीं, खबरें तो ये भी थी कि उनके अपोजिट वाणी कपूर को साइन किया गया है. वहीं, फिल्म में अभिषेक की जगह रणवीर सिंह लेंगे.
बहरहाल, धूम 4 नहीं तो इस ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'सुल्तान' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. सलमान को अपने फैन्स का बहुत ख्याल है तभी तो उन्होंने इस ईद के साथ-साथ अगली ईद का भी तोहफा तैयार कर लिया है. बता दें कि साल 2017 में ईद के मौके पर सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज होगी.