scorecardresearch
 

दिल का दौरा पड़ा था दबंग 3 के एक्टर को, सलमान ने कुछ यूं की मदद

सलमान खान ने दबंग 3 के अपने को स्टार दधी पांडे का मेडिकल खर्च भी उठाया है. पांडे को कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था. वे इस फिल्म में एक पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान दबंग 3 के सेट पर सोर्स इंस्टाग्राम
सलमान खान दबंग 3 के सेट पर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सलमान खान को सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि लोगों की मदद के लिए भी जाना जाता है. सुपरस्टार सलमान की चैरिटी संस्था बिंग ह्यूमन भी एजुकेशन और हेल्थ केयर के मामले में काफी काम करती रही है. टीवी के मशहूर एक्टर कवि कुमार आजाद का पिछले साल निधन हो गया था. सलमान ने आजाद का मेडिकल खर्च उठाया था. उन्होंने आजाद के मेडिकल ट्रीटमेंट और बैरियाट्रिक सर्जरी का खर्च उठाया था. अब खबर है कि सलमान ने दबंग 3 में काम कर रहे को एक्टर का भी मेडिकल बिल भरा है.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने दबंग 3 के अपने को स्टार दधी पांडे का मेडिकल खर्च भी उठाया है. पांडे को कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था. वे इस फिल्म में एक पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं. वे इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म दबंग में भी नज़र आए थे. पांडे से जब सलमान के इस कदम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो एक बेहद नेक दिल इंसान हैं. जितना भी कहूं उनके लिए उतना कम है. वो एक बेहतरीन इंसान हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Ahil and Yohan recreating the bean bag moment ...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं और उन्होंने हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक स्पेशल ऑर्डर जारी किया है. इस ऑर्डर के मुताबिक, फिल्म के सेट पर सेलफोन पर बैन होगा. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बैन का कारण है कि सलमान इस फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर के लुक को छिपाना चाहते हैं. साई इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की कहानी जब फ्लैशबैक में होगी और सलमान युवा होंगे उस दौर में वे सलमान खान के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाएंगी.

दबंग 3 में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सुदीप नजर आएंगे. मूवी में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की पत्नी रज्जो का रोल अदा करेंगी. वहीं कन्नड़ एक्टर सुदीप विलेन की भूमिका में दिखेंगे. दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये मूवी 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. ये एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है. जिसकी पहली दो फिल्में हिट रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दबंग 3 में सलमान खान यंग लुक में दिखेंगे. इसके लिए वे 8 किलो वजन घटाएंगे.

Advertisement
Advertisement