scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मौत से जीती जंग, सलमान खान ने ऐसे पहुंचाई थी मदद

सलमान खान की फिल्म वीरगत‍ि में को-स्टार रहीं पूजा ने जीती मौत से जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी.

Advertisement
X
सलमान खान-पूजा
सलमान खान-पूजा

Advertisement

सलमान खान के साथ फिल्म 'वीरगति' (1995) में नजर आईं एक्ट्रेस पूजा डडवाल बीते द‍िनों गंभीर रूप से बीमार थीं. उन्होंने अपने को-स्टार सलमान खान से मदद की गुहार लगाई थी. इस बारे में पता चलने के बाद सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन फौरन एक्ट्रेस की मदद को आगे आई. इन द‍िनों पूजा अपनी गंभीर बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. एक्ट्रेस इन द‍िनों गोवा में हैं.

मुंबई मिरर की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक मौत के करीब पहुंच चुकी पूजा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. एक वक्त ऐसा आया था, जब वो चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गई थीं.

पूजा की सेहत के बारे में डॉक्टर का कहना है कि पूजा अपनी दृढ़ इच्छा शक्त‍ि से ठीक हुई हैं. उन्होंने बीमारी के दौरान मुझसे कहा था कि मैं दोबारा चलना चाहती हूं. मैं फिर से जिंदगी जीना चाहती हूं. जहां पूजा का पूरा इलाज हुआ, वहां के डॉक्टर लल‍ित का कहना है कि सलमान खान की फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन ने पूजा को विटामिन, प्रोटीन उपलब्ध करवाया.

Advertisement

बता दें एक्ट्रेस पूजा ने इलाज में मदद के लिए सलमान खान से एक वीडियो के जरिए गुहार लगाई थी. सलमान ने कहा था, "मैं जिस तरह संभव हो सकता है, उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं. हमारी टीम पहले से ही उनकी देखभाल में जुटी है. मुझे नहीं पता था कि वे अपने जीवन के इस कठिन दौर से गुजर रही हैं. वे जल्द ठीक हो जाएंगी."

Advertisement
Advertisement