scorecardresearch
 

जोधपुर में कोर्ट से निकलकर सीधे अजय देवगन से मिलने पहुंचे सलमान

काले हिरण मामले में सुनवाई के लिए एक्टर सलमान खान जोधपुर पहुंचे हुए थे और सुनवाई पूरी होने के बाद वह अजय देवगन से मिलने फिल्म 'बादशाहो' के सेट पर पहुंचे.

Advertisement
X
सलमान खान और अजय देवगन
सलमान खान और अजय देवगन

Advertisement

फिल्म अभिनेता सलमान खान काले हिरण मामले में सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट पहुंचे. सलमान खान से कोर्ट में लगभग 58 मिनट तक 57 सवाल पूछे गए. अपने स्टेंटमेंट में सलमान खुद को बेगुनाह कह रहे थे और जब कोर्ट की सुनवाई पूरी हुई तो वह जोधपुर में ही फिल्म अभिनेता अजय देवगन से मिलने पहुंच गए.

अजय देवगन के साथ 'बादशाहों' में नजर आएंगी श्रुति हसन

आपको बता दें कि अजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'बादशाहो' की शूटिंग जोधपुर में कर रहे है. जब सलमान को उनसे मिलने का मौका मिला तो बिना समय गवाएं वह 'बादशाहो' के सेट पर पहुंच गए.

अजय देवगन के साथ एक बार फिर नजर आ सकती हैं करीना कपूर

सलमान और अजय की इस मुलाकात की जानकारी खुद फिल्म निर्देशक मिलनलुथरिया ने दी और ये फोटो ट्विटर पर शेयर की.

Advertisement

अजय की इस फिल्म की कहानी का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान की इमरजेंसी के समय से लिया गया है. मिलन लुथारिया इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म में इमरान हाशमी को भी कास्ट किया गया है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में ईशा गुप्ता और इलियना डी क्रूज भी नजर आ सकती हैं.

अजय देवगन ने शुरू की 'बादशाहो' की शूटिंग, इंस्टा पर शेयर की फोटो...


Advertisement
Advertisement