सुपर स्टार सलमान खान को शाहरुख और आमिर की तरह तीनों खानों की मौजूदगी वाली फिल्म में काम करने का कोई इंटरेस्ट नहीं है. यह बात हम नहीं कह रहे हैं, खुद सल्लू मियां ने अपने दिल की बात.
सलमान खान से जब पूछा गया कि 2015 में आप तीनों खान वाली फिल्म में काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं तीनों खान को एक फिल्म में काम करता देखने से ज्यादा अगले साल अपनी शादी होते देखना चाहता हूं.