आए सोच रहे होंगे कि इतने बवाल के बीच सलमान खान अचानक कश्मीर क्या करने आए हैं? दरअसल वो यहां घूमने-फिरने नहीं, बल्कि अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए आए हैं.
सलमान शनिवार को घाटी पहुंचे. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी हैं. फिल्म यूनिट के सूत्रों ने उनके घाटी पहुंचने की पुष्टि की. घाटी में बारिश से हुई तबाही की वजह से शूटिंग में देरी हो चुकी है. कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग घाटी में पहलगाम और गुलमर्ग सहित कई लोकेशनों पर होगी. निर्देशक घाटी में कुछ एक्शन सीन, एक फाइटिंग सीक्वेंस और एक गाना शूट करना चाहते हैं. संभवत: पूरी टीम एक महीने यहां रुकेगी.
फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों ने बताया कि सलमान इस दौरान घाटी की सुदंरता देखना चाहते हैं और यहां के लोगों को जानना चाहते हैं. कबीर खान पिछले साल सितंबर में बाढ़ से पहले भी घाटी में लोकेशन देखने आए थे और इस साल की शुरुआत में भी आए थे. कबीर अप्रैल के पहले हफ्ते में शूटिंग शुरू करना चाहते थे, लेकिन घाटी में बारिश के कारण इसमें देरी हो गई.
-इनपुट भाषा से