scorecardresearch
 

धान के खेत से सलमान ने शेयर की फोटो, लगाया 'जय जवान जय किसान' का नारा

सलमान खान की यह तस्वीर फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है. इसमें एक्टर धान के खेत के बीच वे धान की बालियों को हाथ में लिए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

लॉकडाउन के समय से पनवेल स्थ‍ित अपने फार्महाउस में सलमान खान खूब एंजॉय कर रहे हैं. कभी फार्महाउस के आस-पास घूमते हुए तो कभी वहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाते हुए सलमान और उनके साथ ठहरे बाकी सेलेब्स फार्महाउस से फोटोज शेयर करते रहते हैं. लेक‍िन इस बार सलमान ने एक धान के खेत से अपनी शानदार फोटो साझा की है.

सलमान खान की यह तस्वीर फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है. इसमें एक्टर धान के खेत के बीच धान की बालियों को हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. खेत के बीचों-बीच हाफ पैंट, ग्रे टी शर्ट और कैप लगाए सलमान मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं उनके बैकग्राउंड में खेत की हर‍ियाली तस्वीर में चार चांद लगा रही है. फोटो में सलमान काले बादलों से घ‍िरे मौसम का लुत्फ उठाते साफ देखे जा सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Daane daane pe likha hota hai khane wale Ka naam... jai jawan ! jai kissan !

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

एक्टर ने दिया लाल बहादुर शास्त्री का यह नारा

एक्टर की यह तस्वीर किसी फोटोशूट से कम नहीं लग रही है. सलमान ने कैप्शन में लिखा- 'दाने दाने पे लिखा होता है खाने वाले का नाम. जय जवान, जय किसान'. उनकी यह देसी अंदाज वाली फोटो फैंस का दिल जीत रही है. बता दें सलमान इस वक्त अपने फार्महाउस में ही हैं. वे लॉकडाउन से पहले ही अपने फार्महाउस में चले गए थे. उनके साथ वहां जैकलीन फर्नांड‍िस, यूलिया वंतूर और कुछ और भी सेलब्स ठहरे थे.

ऐश्वर्या-आराध्या बच्चन कोरोना पॉज‍िट‍िव, फैंस ने मांगी सलामती की दुआ

अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स कर रहे दुआ, मुंबई-कोलकाता में हुई पूजा

सलमान ने फार्महाउस में रहते हुए ही अपने वीड‍ियोज भी शूट किए थे. जैकलीन संग उनका एक वीड‍ियो लॉकडाउन के वक्त ही रिलीज किया गया था. इसे फैंस ने काफी सराहा था. उसके बाद सलमान ने ईद पर एक सोलो सॉन्ग भी रिलीज किया था जिसमें उन्होंने हिंदू-मुस्ल‍िम भाई-भाई की बात कही थी.

Advertisement
Advertisement